क्या ऐसे बनेगा डिजिटल इंडियां, जहां आज भी कंधे पर साइकिल ले जाने को मजबूर हैं बच्चे

punjabkesari.in Thursday, Aug 16, 2018 - 05:00 PM (IST)

हमीरपुरः आजादी के 72 साल बाद भी देश के हालात ज्यों के त्यों हैं। आज डिजीटल इंडिया की बात तो की जाती है, लेकिन सचाई ये है कि लोगों के पास मूलभूत सुविधाएं तक उपल्बध नहीं है। लोगों को आज भी बिजली और पानी के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में स्कूली बच्चों ने ने सड़क जाम कर रोड बनवाने की मांग की है, जहां आज तक रोड ही नहीं बनी है। स्कूली बच्चे कंधे पर साइकिल लेकर जाने को मजबूर हैं।

मामला सरीला तहसील क्षेत्र के जरिया मार्ग का है। यहां बच्चों का कहना है कि आजादी के 72 साल बाद भी रोड नहीं बना है और पूरी बरसात ऐसे ही हम लोगों को यहां से निकलना पड़ता है। जिससे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ाता है। इस कारण उन्होंने सड़क पर जाम लगाया है। बच्चों ने कहा जब सड़क का निर्माण कराया जाएगा तभी जाम खुलेगा।

इन सब दिक्कतों से तंग होकर स्कूली बच्चों ने रोड पर साइकिल डाल कर जाम लगा दिया है। जाम की सूचना मिलने के चार घण्टे बाद प्रशासन ने नायब तहसीलदार को यहां भेजा, जो जल्द ही रोड ठीक करने की बात कह रहे हैं। 

Tamanna Bhardwaj