सुप्रीम कोर्ट का फैसला जो भी हो बाबरी मस्जिद जहां थी वहीं बनेगी: भीम सेना

punjabkesari.in Monday, Oct 15, 2018 - 04:37 PM (IST)

कानपुर: राम मंदिर का मुद्दा चुनावों से पहले एक बार फिर गर्माने लगा है। भाजपा इस मुद्द से लाभ उठाना चाहती है तो कांग्रेस और दूसरे विपक्षी दल इस पर खुलकर कोई भी बयान देने से बचना चाहते हैं। एक नया दल भीम सेना चुनावों से पहले अपनी दुकानदारी चमकाने के पक्ष में है। भीम आर्मी के सेना प्रमुख ने घोषणा की है कि अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला कुछ भी हो,वहां भव्य मस्जिद का निर्माण किया जाएगा।

पश्चिम उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में दलितों और ठाकुरों के बीच हुए संघर्ष से सुर्खियों में आया भीम आर्मी सेना संगठन अब उसके प्रधान चंद्रशेखर के नाम से जाना जाता है। इस दल के सेना प्रमुख राजेन्द्र मान ने कानपुर में मुस्लिम और दलित एकता अधिवेशन को संबोधित करते हुए कहा कि बाबरी मस्जिद जहां थी वहीं बनेगी, कोर्ट का फैसला कुछ भी हो हमें कोई मतलब नहीं।

उन्होंने कहा कि जिस तरह हमने एससी-एसीटी एक्ट को नहीं माना उसी तरह हम बाबरी मामले में भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले को नहीं मानेंगे। यह भीम सेना का मुस्लिम संगठनों को अाश्वासन है। सेना प्रमुख ने कहा कि भीम आर्मी जो भी कहती है उसे पूरी करके ही दिखाती है।

Anil Kapoor