UP में गेहूं खरीद ने पकड़ी रफ्तार, 42 दिनों में 6.57 लाख मीट्रिक टन की खरीद

punjabkesari.in Sunday, Apr 27, 2025 - 08:39 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में इस बार के गेहूं खरीद सत्र में किसानों से तेजी से गेहूं खरीदा जा रहा है। सरकार ने बताया कि पिछले 42 दिनों में राज्य के विभिन्न सरकारी क्रय केंद्रों पर 6.57 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदा जा चुका है। राज्य सरकार के अनुसार, इस दौरान 4 लाख 20 हजार 837 किसानों ने गेहूं बिक्री के लिए अपना पंजीकरण कराया है। अब तक 1.19 लाख से ज्यादा किसानों से खरीद पूरी हो चुकी है।

गेहूं खरीद सत्र 17 मार्च से शुरू हुआ था और 15 जून तक चलेगा। किसानों की सुविधा के लिए क्रय केंद्रों पर पेयजल, छाया और अन्य इंतजाम किए गए हैं। सरकार ने रविवार के अवकाश के दिन भी खाद्य एवं रसद विभाग के अधिकारियों को गांव-गांव भेजकर किसानों से संपर्क करने के निर्देश दिए थे। जिन किसानों ने अभी तक पंजीकरण या नवीनीकरण नहीं कराया है, वे ‘यूपी किसान मित्र’ ऐप या सरकारी पोर्टल के माध्यम से अपना पंजीकरण कर सकते हैं। किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए हेल्पलाइन नंबर 1800-1800150 भी उपलब्ध है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static