'वर्ष 2024-25 में गेहूं खरीद का कार्य सुचारू ढंग से संचालित किया जाए', सीएम योगी ने दिए अधिकारियों को निर्देश

punjabkesari.in Saturday, Mar 02, 2024 - 11:32 AM (IST)

UP News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले किसानों को बड़ा तोहफा दिया। वर्ष 2024-25 में गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य ₹2,275 प्रति कुंतल निर्धारित किया है। कल यानी एक मार्च से गेहूं की खरीद शुरू हो गई है। इसी को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को कुछ निर्देश दिए है। सीएम ने कहा कि  गेहूं क्रय वर्ष 2024-25 में खरीद का कार्य सुचारू ढंग से संचालित किया जाए और किसानों को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा, ''गेहूं क्रय वर्ष 2024-25 में खरीद का कार्य सुचारू ढंग से संचालित किया जाए। किसानों को अपनी उपज बेचने में किसी प्रकार की असुविधा न हो। गेहूं क्रय केन्द्रों पर किसानों के बैठने, छाया एवं पेयजल आदि की व्यवस्था की जाए। साथ ही सीएम ने कहा, किसानों को उनके गेहूं मूल्य का भुगतान समय से सुनिश्चित किया जाए। इस वर्ष बटाईदार कृषकों द्वारा भी पंजीकरण कराकर गेहूं की बिक्री की जा सकेगी।''

यह भी पढ़ें...
यूपी बीजेपी कोर कमेटी की बैठक आज; मंत्रिमंडल विस्तार समेत कई मुद्दों पर होगा मंथन
CM योगी ने अन्नपूर्णा मॉडल दुकानों का किया उद्घाटन, कहा- अब बिना भेदभाव के हर गरीब को मुफ्त राशन


इससे पहले सीएम योगी ने कहा, ''प्रिय अन्नदाता किसान बंधुओ! उत्तर प्रदेश सरकार ने वर्ष 2024-25 में गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य ₹2,275 प्रति कुंतल निर्धारित किया है। गेहूं का मूल्य भुगतान PFMS के माध्यम से 48 घंटे के अंदर सीधे आप लोगों के आधार लिंक खाते में करने की व्यवस्था की गई है। मुझे प्रसन्नता है कि बटाईदार किसान भी इस वर्ष पंजीकरण कराकर अपने गेहूं की बिक्री कर सकेंगे।1 मार्च यानी कल से 15 जून, 2024 तक गेहूं खरीद के दौरान आप लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, यह हमारी प्राथमिक वरीयता है। आप सभी की समृद्धि और खुशहाली डबल इंजन सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है।''

Content Editor

Pooja Gill