...जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में सरकारी बंगला खाली करने को लेकर अखिलेश का फिर से छलका दर्द

punjabkesari.in Monday, Jan 06, 2020 - 06:30 PM (IST)

लखनऊः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का सोमवार को एक बार फिर सरकारी बंगला खाली कराए जाने को लेकर दर्द छलक पड़ा। जिसके चलते उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि वैसे भी हम कुछ दिन पहले घर से निकाले गए थे। हम और नेता जी (मुलायम सिंह यादव) दोनों निकाल दिए गए थे। हम किराए पर रह रहे थे। सिक्योरिटी हट गई, गाड़ी एम्बेसेडर दे दी। खाना बनाने वाले हटा दिए। अरे, सरकार का इतना छोटा दिल है, मुझे नहीं पता था।

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बाद यूपी के सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों का सरकारी बंगला खाली करा लिया गया था। जिसमें अखिलेश यादव, मुलायम सिंह यादव के सरकारी बंगले शामिल थे। जिसको लेकर पक्ष-विपक्ष में जमकर वार-पलटवार का दौर चला। बीजेपी के आरोपों को नकारते हुए अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें वह टोंटी भी लेकर आए थे। इस मामले पर खूब सियासत गरमाई गई।
 

Tamanna Bhardwaj