जब कोतवाली बनी ''अखाड़ा'' तो पुलिसवालों ने जमकर चलाए हाथ-पांव

punjabkesari.in Monday, Sep 04, 2017 - 04:55 PM (IST)

चंदौली(उत्तर प्रदेश): सीएम योगी जहां पुलिस व्यवस्था को सुधारने में लगे हुए हैं। वहीं, पुलिस खुद ही पलीता लगाने में जुटे हैं। चंदौली में पुलिसर्मियों द्वारा आम जनता को थाने में पीटने का मामला सामने आया है। जिसने प्रशासन पर सवाल खड़े कर दिए है।

जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले जिले में एक ट्रक से 2 लोगों का एक्सीडेंट हो गया था, जिसमें दोनों घायल हुए थे। जिसपर पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लिया था। उसके खिलाफ मुगलसराय कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराने की कोशिश हो रही थी, लेकिन पुलिस इस मामले को लेकर सुलह की बात कर रही थी।

इसी बीच अचानक कुछ लोगों में कहा सुनी हो गई और आपस में हाथापाई होने लगी। इस दौरान पुलिस बचाव करती भी दिखी। लेकिन अचानक 2 पुलिसकर्मियों ने अपना आपा खो दिया और सब की पिटाई करने लगे।

वहीं इस मामले में सदर सीओ त्रिपुरारी पाण्डेय ने बताया कि वायरल वीडियो की सूचना मिडिया के माध्यम से मिली है, जिसकी जांच की जा रही है। इसमें दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। किसी को छोड़ा नहीं जाएगा।