जब छात्र बनकर शराब खरीदने निकले  मेरठ ASP सूरज राय…

punjabkesari.in Tuesday, Mar 23, 2021 - 09:20 AM (IST)

मेरठः उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ती जा रही है। वहीं अवैध शराब की भी धड़ल्ले से खरीदारी चल रही है। ऐसे में मेरठ के एएसपी कैंट ने स्टूडेंट बनकर भैंसाली डिपो के सामने तीन होटलों पर छापा मारकर अवैध रूप से हो रही दारू की बिक्री पकड़ी। तीनों होटलों को सील कर इसमें लिप्त कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया गया।

बता दें कि आज मंगलवार को फोरेंसिक टीम इसकी जांच करेगी। होटलों में दारू कहां से सप्लाई की जा रही थी, उस जगह का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। आगे बता दें कि यहां से दिल्ली, हरियाणा की शराब और हिमाचल की बीयर बरामद की गई। इन होटलों में पूर्व में देह व्यापार को लेकर भी एएचटीयू और पुलिस टीम छापेमारी कर चुकी है।

इस बाबत एएसपी ने बताया कि इन होटलों में लगातार निगरानी की जा रही थी। होटलों के अंदर शराब कम मात्रा में रखी जाती है। गोदाम कहीं और बनाया हुआ है। कुछ युवक बाइक और स्कूटी पर सप्लाई कर रहे थे। इस संबंध में पता किया जा रहा है। गोदाम की तलाश की जा रही है और जल्द बड़ा खुलासा होगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static