वाराणसी स्टेशन पर अजीब नजारा! कोच में नहीं मिली सीट तो ट्रेन के इंजन में घुस गए यात्री, RPF जवानों ने खींचकर निकाला बाहर

punjabkesari.in Sunday, Feb 09, 2025 - 05:24 PM (IST)

 वाराणसी : महाकुंभ 2025 में हिस्सा लेने के लिए श्रद्धालुओं का जनसैलाब लगातार उमड़ रहा है। जिसके चलते रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है। इस दौरान ट्रेनों के अप्रत्याशित दृश्य सामने आ रहे हैं। कहीं लोग ट्रेनों पर लटक कर प्रयागराज जाते दिख रहे हैं, तो कहीं एसी कोच की हालत भी जनरल कोच वाली नजर आ रही है। ऐसा ही एक हैरतअंगेज नजारा वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन पर देखने को मिला। यहां महाकुंभ जाने की होड़ में यात्रियों ने स्पेशल ट्रेन के इंजन पर ही कब्जा कर लिया। 

घटना शनिवार रात करीब 1 बजकर 30 मिनट की है। वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नंबर-2 पर प्रयागराज जाने वाली महाकुंभ स्पेशल ट्रेन खड़ी थी। ट्रेन पहले से ही यात्रियों से भरी हुई थी। जब श्रद्धालुओं के जनसैलाब को ट्रेन में सीटें नहीं मिलीं, तो कुछ लोग ट्रेन के इंजन में ही चढ़ गए। इतना ही नहीं जब ट्रेन के लोको पायलट ने अपनी केबिन में जाने की कोशिश की, तो यात्रियों ने उसको भी घुसने नहीं दिया। 

मौके पर स्थिति बिगड़ती देख आरपीएफ जवानों ने यात्रियों को समझाने की कोशिश की। जब यात्रियों ने आरपीएफ जवानों की बात नहीं मानी तो हारकर जवानों ने बल पूर्वक यात्रियों को एक-एक कर इंजन से नीचे उतारा। इस दौरान कुछ यात्रियों ने विरोध भी किया, लेकिन सुरक्षा बलों ने सख्ती दिखाते हुए इंजन को खाली कराया। तब जाकर लोको पायलट ने रेल इंजन की कमान संभाली और ट्रेन आगे बढ़ पाई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static