राजा भैया ने जब विधानसभा में छू लिए CM योगी के पैर, तस्वीरों में देखिए मुख्यमंत्री का रिएक्शन
punjabkesari.in Monday, Jul 29, 2024 - 05:58 PM (IST)
Raja bhaiya: प्रदेश में सोमवार से विधानसभा का मॉनसून सत्र की शुरुआत हुई और पहले दिन कुछ ऐसा हुआ जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी और पूरा दिन यह सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना रहा। दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब विधानसभा पहुंचे, तब प्रतापगढ़ के कुंडा विधानसभा क्षेत्र के विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भइया ने मुख्यमंत्री का अभिवादन करने के लिए कदम बढ़ाया। राजा भैया ने सीएम योगी का पैर छूकर उनका आशिर्वाद लिया। आपको बता दें कि जब राजा भैया ने सीएम योगी के पैरे छुए तो मुख्यमंत्री ने उनका हाथ जोड़कर अभिवादन किया। इस मौके पर कई विधायकों ने सीएम योगी को घेर रखा था और वे भी उनके के पैरे छू रहे थे।
इस बात को लेकर भले ही चर्चा तेज हो गई हो या प्रदेश में बड़ी खबर बन गई हो लेकिन यह कोई पहली बार नहीं जब बाहुबली राजा भैया ने सीएम योगी अदित्यनाथ का पैर छुए हो। बता दें कि साल 2024 के जनवरी महीने की 22, यह वही ऐतिहासिक तारीख थी जिस दिन अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी। इस मौके पर कई नामचीन हस्तियां राम मंदिर पहुंची थीं, जिनमें राजा भैया भी शामिल थे। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के समापन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अतिथियों से मिल रहे थे। उस दौरान राम मंदिर की सीढ़ियां चढ़ते वक्त सीएम योगी से राजा भैया टकरा गए. उस वक्त राजा भैया ने झुककर सीएम योगी के पैर छुए। इसके बाद सीएम योगी ने राजा भैया को आशीर्वाद दिया और नमस्कार करते हुए आगे बढ़ गए।
शिवपाल यादव ने भी डिप्टी सीएम को लिया आडे़ हाथों
इस दौरान विधानसभा में अलग नजारा देखने को मिला। शुरुआती हंगामे के बाद सदन में कार्यवाही शांतिपूर्ण माहौल में चल रही है। इसी बीच समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ विधायक शिवपाल सिंह यादव ने मीडिया से मुखातिब होते हुए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पर जवाबी हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बड़बोले नेता हैं , उनसे उनका विभाग नहीं संभल रहा है,मुख्यमंत्री ने उन्हें झुनझुना पकड़ा दिया है।
उधर, प्रश्नोत्तर काल के दौरान समाजवादी पार्टी विधायक योगी आदित्यनाथ सरकार से कड़े और तीखे सवाल करते दिखे। प्रदेश की स्वास्थ्य की व्यवस्था से संबंधित सवाल किए गए। प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में मरीजों को मिलने वाली दवाएं और सुविधाओं से संबंधित सवाल पर सरकार और विपक्ष के बीच कई बार नोक-झोंक की नौबत आई। इस दौरान संग्राम सिंह यादव ने एक सवाल किया, जिसमें गंभीर बीमारियों से संबंधित दवाओं की सीएचसी स्तर पर उपलब्धता पर सवाल किया गया।