नमाज पढ़ो...रोजा रखो: आयान यादव निकला इब्राहिम, शादी के बाद जुल्म नहीं सह पाई तो पुलिस का लिया सहारा
punjabkesari.in Wednesday, Aug 07, 2024 - 12:27 PM (IST)
कुशीनगर ( अनुराग तिवारी ): तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के एक गांव में लव जिहाद का मामला सामने आया है। एक गैर समुदाय के युवक ने युवती को प्रेम जाल में फंसाकर निकाह किया और निकाह के बाद रोजा रखने और नमाज पढ़ने हेतु विवश करता था।
पीड़िता के अनुसार, नमाज न पढ़ने पर उसके साथ मारपीट करता था। इस प्रताड़ना से तंग आ कर युवती भाग कर अपने घर पहुंची। युवती ने अपनी मां से अपनी आप बीती सुनाई। इसके बाद परिजन संग युवती तुर्कपट्टी थाना पहुंची और पुलिस को शिकायती पत्र दिया। मामला संज्ञान में आते ही पुलिस सक्रिय हो गई। पुलिस ने आरोपी युवक को 24 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
युवती ने बताया कि युवक गांव आता जाता था। खुद को आयान यादव बताने वाले इस युवक से युवती की नजदीकियां बढ़ीं। एक दिन वो घर से युवती को घर से बाहर बुलाया और ले जा कर निकाह किया तो इसका वास्तविक नाम सामने आया। आयान यादव नामक इस युवक की सच्चाई इब्राहिम के रूप में सामने आया। अब निकाह के बाद मजबूर युवती साथ रहने के लिए तैयार हुई तो उसका नाम भी बदल कर गुड़िया खातून (काल्पनिक नाम) रखवा दिया। धीरे-धीरे वह युवती को रोजा रखने और नमाज पढ़ने के लिए भी जबरदस्ती करने लगा। मना करने पर उसकी पिटाई भी कर देता था। इस प्रताड़ना से तंग आ कर युवक भाग कर अपने घर पहुंची तब मामला सामने आया।
पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्रा ने बताया कि महिला की तहरीर पर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। साथ ही 24 घंटे के भीतर गिरफ्तारी करने वाली टीम को ₹10 हजार का इनाम भी दिया गया है।