अचानक से कॉलेज परिसर में घुमने लगा 12 फीट लंबा अजगर, उड़े सबके होश

punjabkesari.in Thursday, Dec 07, 2017 - 11:15 AM (IST)

इलाहाबादः इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के श्यामा प्रसाद मुखर्जी डिग्री कॉलेज में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब एक 12 फीट लंबा अजगर अचानक से परिसर में घुमने लगा। वहीं छात्र-छात्राओं की चीख पुकार सुनकर वन विभाग के प्रोफेसर ने किसी तरह उस पर काबू पाया।
             
दरअसल फाफामऊ के उक्त कॉलेज में अचानक से इतना लंबा अजगर घुमने से दहशत पसर गई, वहीं इस बात की जानकारी विश्वविद्यालय के वनस्पति विभाग के प्रोफेसर एनबी सिंह को दी गई। जो तत्काल वहां पहुंचे और लंबी जद्दोजहद के बाद अजगर पर काबू कर सके।

वहीं प्रोफेसर एनबी ने बताया कि अजगर की लंबाई 12 फीट है और उसका वजन 40 किलो से ज्यादा है और अब इसे सुरक्षित जंगल में छोड़ा जाएगा। साथ ही उनका यह भी  कहना था कि अजगर को पकड़ने का मकसद होता है कि वो अजगर को सुरक्षित प्रवास तक पहुंचा सकें। क्योंकि वो भोजन की तलाश में भटक कर बस्ती की ओर आ जाता है।

जानकारी के लिए बता दें कि प्रोफेसर एन.बी सिंह हरियाली गुरु के नाम से मशहूर हैं और कई सालों से सांप और अजगर को रिहायशी इलाके में आ जाने पर पकड़ते हैं और लोगों को उनके बारे में जागरुक कर सांप को सुरक्षित प्रवास तक पहुंचते हैं।