Bike स्टार्ट न होने पर सिरफिरे ने पेट्रोल डालकर लगा दी आग...फिर सेंका हाथ, वीडियो हुआ वायरल
punjabkesari.in Tuesday, Jan 14, 2025 - 07:15 PM (IST)
कानपुर : उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से पिछले 10 दिनों में बाइक में आग लगाने की दो घटनाएं सामने आ चुकी हैं। पहली घटना 3 जनवरी को गोविंद नगर से प्रकाश में आई थी। वहीं दूसरी घटना 10 जनवरी को जिले के सजेती इलाके में हुई है।
स्कूटी में आग लगाने के बाद चुपचाप चला गया युवक
3 जनवरी को गोविंद नगर में हुई घटना में एक युवक ने स्कूटी स्टार्ट न होने पर उसमें आग लगा दी। जिसके बाद वह मौके से चुपचाप चला गया। घटना की सूचना मौजूदा लोगों ने पुलिस को दी थी। लेकिन पुलिस अब तक युवक का पता नहीं लगा सकी है।
बाइक में आग लगाने के बाद सेंका हाथ
वहीं दूसरी घटना भी 10 जनवरी की बताई जा रही है। जोकि सजेती इलाके में श्रीनगर गांव जाने वाली रोड पर घटित हुई है। यहां एक युवक ने बाइक को पहले स्टार्ट करने की कोशिश की, जब वह स्टार्ट नहीं हुई तो उसने बाइक पर पेट्रोल छिड़का। जिसके बाद पास खड़े एक युवक से उसने माचिस मांगी और बाइक में आग लगा दी। फिर युवक ने आग में धधकती बाइक से हाथ भी सेंका। वहीं, हाथ सेंकने के बाद युवक वहां से चुपचाप टहलता हुआ चला गया।
वीडियो सोशल मीडिया पर है वायरल
बता दें कि इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। घटना को लेकर इलाके के एसीपी रंजीत कुमार ने बताया कि बाइक का चेचिस नंबर और नंबर देखने की कोशिश की लेकिन वह साफ नहीं दिखा। ऐसे में पहचान नहीं हो पाई है। फोरेंसिक टीम इसे लेकर काम कर रही है। साथ बाइक में आग लगाने वाले युवक की भी तलाश जारी है।