जब बहते नाले में से दिखने लगा मगरमच्छ तो उड़ गए सबके होश

punjabkesari.in Tuesday, Sep 26, 2017 - 01:04 PM (IST)

हाथरसः उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में उस समय हड़कंप मच गया, जब तहसील के  नाले में देर रात मगरमच्छ निकला। यह देख लोगों में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची वन विभाग टीम और पुलिस ने मगरमच्छ को पकड़ने के लिए रेस्क्यू चलाया ,लेकिन मगरमच्छ को पकड़ नहीं सकी और खाली हाथ वापस लौट गई।

दरअसल मामला सिकंदराराऊ तहसील के अलीगढ़ का है। जहां के नाले से 4 फुट लंबा मगरमच्छ निकला है। जिसका पता लगने पर लोगों में दहशत का माहौल बन गया है। जिसकी सूचना स्थानिय लोगों ने वाइल्ड लाइफ टीम को दी । मौके पर पहुंची टीम ने मगरमच्छ को पकड़ने के लिए रेस्क्यू चलाया, लेकिन टीम के हाथ कुछ नहीं लगा। जिसके बाद वाइल्ड लाइफ टीम को खाली हाथ वापिस लौटना पड़ा।

बता दें कि इस घटना को हुए 2 दिन बीत चुके हैं, लेकिन मागरमच्छ को अभी भी नहीं पकड़ा गया है। जिससे आसपास के लोगो में दहशत का माहौल बना हुआ है। लोग अपने घरों से निकलने में घबरा रहे हैं कि कहीं वे मगरमच्छ का शिकार न बन जाएं। वहीं गांववालों का कहना है कि टीम देरी से आई थी जिसके चलते मगरमच्छ कहीं निकल गया।