जब दलितों पर हमले हो रहे थे, तब मायावती ने इस्तीफा क्यों नहीं दिया: नसीमुद्दीन

punjabkesari.in Friday, Aug 04, 2017 - 03:56 PM (IST)

मुजफ्फरनगर: बसपा से निष्कासित नसीमुद्दीन सिद्दीकी मायावती पर जमकर बरसे। सिद्दीकी ने कहा कि मायावती के इस्तीफे के पीछे सतीश चंद मिश्रा की रणनीति हैं। सतीश चंद मिश्रा आनंद कुमार व मायावती को पार्टी से निकाल कर खुद पार्टी के मुखिया बनना चाहते हैं। मायावती का दलित प्रेम ढोंग है। उन्होंने कहा कि दलितों पर जब हमले हो रहे थे और उनकी हत्याएं की जा रही थीं तब क्यों नहीं दिया इस्तीफा।

सहारनपुर जाते हुए मुजफ्फरनगर में पूर्व विधायक राव वारिस के यहां बातचीत में उन्होंने कहा कि मायावती का इस्तीफा सोची-समझी साजिश है। सिद्दीकी ने न सिर्फ बसपा सुप्रीमो पर जमकर भड़ास निकाली बल्कि मायावती पर अपनी हत्या कराने की साजिश रचने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि मायावती के पास गुंडों की फौज है। वह कुछ भी करा सकती हैं। नसीमुद्दीन ने कहा कि मैं किसी तरह से डरने वाला नहीं हूं। मैं मायावती के साथ 34 साल रहा हूं, उनको बहुत अच्छी तरह जानता हूं लेकिन मैं उनके डर से पीछे हटने वाला नहीं हूं।

नसीमुद्दीन ने भाजपा में शामिल होने की बात को महज अफवाह बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा में शामिल होने या न होने की मेरी किसी से कोई बात नहीं हुई है। इस दौरान उन्होंने बसपा छोड़ने की वजह गिनाईं और बसपा सुप्रीमो मायावती को जमकर आड़े हाथ लिया। नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि मायावती और उनके भाई न सिर्फ बसपा को खत्म कर रहे हैं बल्कि कांशीराम के सपनों पर भी पानी फेर रहे हैं।