दूसरी महिला के साथ पिता को रंगे हाथों पकड़ा, मां को बुलाया...कॉल गर्ल के लिए बेटे को मार दी गोली?

punjabkesari.in Monday, Apr 14, 2025 - 02:49 PM (IST)

Prayagraj: यूपी के प्रयागराज में एक बाप ने अपने बेटे को इसलिए गोली मारी दी। दरअसल कारोबारी पिता फ्लैट में दूसरी महिला के साथ रंगरेलिया मना रहा था, जिसकी भनक बेटे को लगी तो मौके पर पहुंचा और रंगे हाथों पकड़ लिया। बेटे ने इस घटना के बारे में अपनी मां और बहन को बताया तो कुछ देर में वे भी आ गईं। जिसके बाद गुस्साए पिता ने बेटे को गोली मार दी।

बता दें कि पूरा मामला जिले के धूमनगंज इलाके का है, यहां पर विनोद दुआ का प्रयागराज में दवा का बड़ा कारोबार है। मेडिकल स्टोर के साथ ही उनका दवाइयों का थोक बिजनेस है। मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी विवेक दुआ राजरूपपुर इलाके में एक किराए के मकान में रहता था और पत्नी उससे अलग अपने बेटे के साथ रहती थी। पति पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद भी चल रहा था।  पत्नी का आरोप है कि विवेक दुआ एक कॉल गर्ल के संपर्क में हैं और उसी के कारण उन्होंने बेटे को गोली मारी है। जबकि जिस महिला को कॉल गर्ल कहा जा रहा है, वह दरअसल उनके घर में काम करने वाली महिला है।

पिता ने गुस्से में चलाया गोली, बेटे को लगी
बताया जा रहा है कि आरोपी को रंगे हाथों पकड़ने के बाद पत्नी उससे बात करने के लिए उसके फ्लैट पर गई थी। जहां पर महिला के पत, बेटे और काम करने वाली महिला मौजूद थी। इस दौरान पत्नी ने उस महिला को घर से बाहर जाने के लिए कहा लेकिन पति ने ऐसा नहीं किया। इसके बाद पत्नी ने गुस्से में आकर पति को एक कमरे में बंद कर दिया। इसी दौरान विवेक ने कमरे के अंदर से अपनी लाइसेंसी बंदूक से फायर कर दिया। गोली दरवाजे को चीरती हुई उनके बेटे के पांव में जा लगी। घायल बेटे अंश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static