दिल्ली की तरह यूपी में कब मिलेगी फ्री बिजली, उर्जा मंत्री बोले- 15 साल में हम भी देंगे

punjabkesari.in Saturday, Mar 14, 2020 - 11:31 AM (IST)

लखनऊः दिल्ली की आम आदमी पार्टी(आप) ने बिजली मुफ्त कर दी है। वहीं इसी मुद्दे पर जब यूपी के उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि आने वाले 15 सालों में हम भी यूपी में फ्री बिजली देंगे।

उर्जा मंत्री ने कहा कि दिल्ली विकसित शहरों में से एक है, वहां जिस तरह फ्री बिजली दी जा रही है, उसका प्लस प्वाइंट है कि वहां के उपभोक्ताओं ने समय से बिलों का भुगतान किया। यूपी में 62 फीसद गरीब और 15 फीसद किसान हैं। ऐसे में समय से बिलों का भुगतान नहीं हो पाता। फिलहाल हम सस्ती और स्वच्छ बिजली आपूर्ति कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि गलत बिल देने वाली कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। गर्मियों में लोगों को दिक्कत न आए, इसके लिए अभी से कवायद शुरू कर दी गई है। गर्मियों में गांव में 18 से 20 घंटे विद्युत आपूर्ति की जाएगी। इसके साथ ही शहरी क्षेत्र में भी लोगों को 24 घंटे बिजली देने का प्रयास किया जा रहा है। 

 

Tamanna Bhardwaj