फ्लॉप हो रहा योगी का एंटी रोमियो दल, मनचले से तंग आकर छात्रा ने दी जान

punjabkesari.in Monday, Sep 25, 2017 - 03:07 PM (IST)

संभलः योगी सरकार ने सिरफिरे मजनुओं से निपटने के लिए एंटी रोमियो स्क्वॉड का गठन तो किया है, लेकिन संभल की ये घटना सरकार के दावे पर प्रश्चिन्ह लगाती नजर आ रही है, जहां बेखौफ मनचले की प्रताड़ना से तंग आकर नाबालिग को मजबूरन मौत को गले लगाना पड़ा। इस घटना के बाद घर में कोहराम मच गया। 

जानकारी के अनुसार मामला कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है, जहां के रहने वाले प्राइवेट कर्मचारी की 14 साल की बेटी शहर के एक हाईस्कूल की छात्रा थी। छात्रा को उसके पड़ोस का मनचला युवक स्कूल जाते वक्त जबरन बातचीत करने के लिए प्रताड़ित करता रहता था। छात्रा की 5 बहनें और एक भाई है। मनचला युवक छात्रा के पड़ोस में ही रहता था, जब छात्रा उससे बात करने के लिए नहीं मानी तो मनचले ने उस का अपहरण करने की धमकी दे डाली।

कई दिनों से मनचलेें द्वारा प्रताड़ित किए जाने के कारण छात्रा तंग आ चुकी थी। बीते दिनों मनचलें ने किसी बहाने से पीड़िता के घर मोबाइल फोन पहुंचा दिया और बात करने के लिए मजबूर करने लगा। उससे बात नहीं करने पर उसके भाई को जान से मारने की धमकी दे दी। जिससे डरकर पीड़िता ने दुपट्टा गले में डालकर फांसी लगा ली।