सिर टकराते हुए सपा MLA ने पुलिस से की हाथापाई, सीओ बोले- चाहता तो पीट देता, लेकिन तब मैं विलेन बन जाता

punjabkesari.in Monday, Dec 06, 2021 - 05:30 PM (IST)

चंदौली: उत्तर प्रदेश के चंदौली में सपा नेताओं की पुलिस से जोरदार झड़प हो गई। इस दौरान सपा विधायक ने तो सीओ का सिर पकड़कर कई बार अपना सिर उनसे टकराया। जिसके चलते सीओ अनिरुद्ध सिंह को पीटने के आरोप में सपा विधाय‌क सहित 152 पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। 

सीओ ने कहा कि चाहते तो वह भी सपा विधायक को पीट देते, लेकिन तब वह विलेन बन जाते- 'लेकिन आज अपने धैर्य के चलते ही लोगों की नजरों में हीरो बन गया हूं और विधायक खलनायक की भूमिका में हो गए हैं। कानून व्यवस्था का पालन करना मेरा धर्म है और उसके लिए हमेशा तत्पर रहता हूं'।

 

बता दें कि यह घटना रविवार को सामने आई जब जिले के चहनिया में शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पहुंचना था। रामगढ़ स्थित कीनाराम मठ पर आयोजित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में रविवार को सपाई ज्ञापन देने जा रहे थे। इस दौरान पुलिस के रोकने पर  ​सपा नेताओं ने गुंदागर्दी की थी।

पुलिस ने सभी को लाठीचार्ज कर भगाने का प्रयास किया। तब सपा कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए। सीओ को हटाने की मांग करने लगे। करीब 1 घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल रहा। एसडीएम और एसपी ने समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।

इस दौरान सपा विधायक ने सीओ अनिरुद्ध सिंह से मारपीट की। सीओ की  तहरीर पर पुलिस ने सकलडीहा से सपा विधायक प्रभु नारायन सिंह यादव, सपा के वरिष्ठ नेता संतोष यादव सहित 152 अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस आरोपियों को चिह्नित करने में जुट गई है।

वहीं सोशल मीडिया पर विधायक के सीओ को पीटने का मामला ट्विवटर पर ट्रेंड कर रहा है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के अलावा सैकड़ों लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। डिप्टी सीएम ने कहा कि सपा का गुंडागर्दी और अपराध से जन्मजात रिश्ता है। ऐसे लोगों को चिह्नित करके सख्त से सख्त कार्रवाई होगी, क्योंकि प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखना हमारी अहम जिम्मेदारी है। ट्विटर यूजर बृजेंद्र वशिष्ठ ने कहा कि ऑन ड्यूटी पुलिस से हिंसात्मक होने वाले पर तुंरत कार्रवाई होनी चाहिए।

Content Writer

Tamanna Bhardwaj