कांवड़ लाते समय डगमगा गए कदम, मंदिर से चंद कदम दूर सिपाही की हुई दर्दनाक मौत
punjabkesari.in Wednesday, Jul 16, 2025 - 10:50 AM (IST)

Up News: उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। यहां पर कांवड़ लेने गए एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक युवक सुनील गुर्जर (28) एक सिपाही था। कुछ सालों पहले ही उसे नौकरी लगी थी और वो तीन दिन की छुट्टी लेकर अपने परिवार के साथ कांवड़ यात्रा पर निकला था। इसी दौरान उसकी तबीयत खराब हो गई और उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
मंदिर से कुछ मीटर पहले बिगड़ी तबीयत
बता दें कि सिपाही सुनील गुर्जर फतेहाबाद थाना क्षेत्र के गढ़ी छतर के रहने वाले थे। वे थाना किशनी की कुसमरा पुलिस चौकी पर चालक के पद पर तैनात थे। कांवड़ यात्रा के चलते सिपाही तीन दिन की छुट्टी लेकर अपने घर आया था। वो परिवार वालों के साथ कांवड़ लेने गए थे। लौटते समय बटेश्वर पहुंचने पर मंदिर से लगभग 20-25 मीटर पहले उनकी तबीयत बिगड़ गई। परिवार वालों ने किसी तरह उसके हाथों से मंदिर में कांवड़ चढ़वाई। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती किया।
दो साल पहले ही हुई थी शादी
परिवार वाले उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। हालत गंभीर होने की वजह से उसे आगरा रेफर कर दिया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद जयपुर ले जाने की सलाह दी। मंगलवार की शाम जयपुर ले जाते समय रास्ते में ही सुनील ने दम तोड़ दिया। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मच गया और उनकी सारी खुशियां मातम में बदल गई। सुनील की दो साल पहले ही शादी हुई थी और उसकी अभी तक कोई संतान भी नहीं है। इतने बड़े हादसे से परिवार टूट गया। वहीं, सिपाही की इस तरह अचानक मौत हो जाने से सब लोग हैरान है। क्योंकि पूरी तरह से स्वस्थ बताए जा रहे थे।