‘इससे अच्छा तो गोली मार देता...’, अनुज चौधरी को फोन पर धमकी देने वाला यूट्यूबर कौन है? अभी भी कह रहा छोडूंगा नहीं

punjabkesari.in Saturday, Oct 25, 2025 - 12:43 PM (IST)

ASP Anuj Chaudhary News: वर्तमान में फिरोजाबाद में ASP के पद पर तैनात अनुज चौधरी हमेशा चर्चा का विषय बने रहते हैं। जब संभल के सीओ तब एक मामले में उन्होंने एक यूट्यूबर को गिरफ्तार किया था अब फिर से वह मामला बढ़ते हुए दिखाई दे रहा है।

दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ऑडियो में मशकूर रजा ने कहा कि उसकी जिंदगी खराब हो गई है और वह खाने-कमाने से बेकार हो गया है। इससे अच्छा तो गोली ही मार देते। वह अनुज चौधरी को जेल भिजवा कर ही रहेगा। फिलहाल इस वायरल ऑडियो की पुष्टि पंजाब केसरी नहीं करता है।

ऑडियो मे कही गई पूरी बात

आपको बता दें कि वायरल इस ऑडियो में यूट्यूबर का कहना है कि उसने कुछ महीने पहले फोन पर अनुज चौधरी से कुछ सवाल किए थे। कुछ गलत कहा था तो उसके लिए माफी भी मांगी थी, लेकिन इसके बाद भी पुलिस ने उसे पकड़ लिया। उसके साथ अत्याचार किया गया था और बहुत पिटाई की गई थी, जिसके बाद से वह बेकार हो गया है। वह संविधान जानता है और न्याय के लिए लड़ता रहेगा।


जानिए क्या था मामला?
यह मामला तब का है जब अनुज चौधरी संभल के सीओ हुआ करते थे। वह अपने बयानों और काम करने के रवैया से काफी मशहूर थे। उनपर तमाम एक धर्म के विरूद्ध कार्यवाई करने के भी आरोप लगाए जाए रहे थे। इसी बीच उनको मुराबादा का रहने वाला मशकूर रजा नाम का यूट्यूबर अनुज चौधरी को फोन करता है और उनसे इंटरव्‍यू लेने की बात कहता है। उस समय मशकूर रजा ने हड़काते हुए कहा था- 'आप इंटरव्यू कैसे नहीं देंगे, अगर कहो तो मैं मुख्यमंत्री, डीजीपी या फिर कप्तान से बात करा दूं।' इसके बाद संभल पुलिस ने शांतिभंग की कार्रवाई करते हुए मशकूर रजा को हिरासत में ले लिया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

static