जो आतंक, जाति बोएगा वही पाएगा, मैंने विकास बोया वह जनता पा रही हैः सिद्धार्थनाथ सिंह

punjabkesari.in Thursday, Aug 27, 2020 - 01:16 PM (IST)

प्रयागराजः  उत्तर प्रदेश के खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने प्रयागराज के पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र में विधायक निधि, पूर्वांचल विकास निधि और त्वरित आर्थिक विकास योजना के तहत 641.47 लाख रूपये की लागत से बनायी गयी 47 सड़कों एवं इंटरलाकिंग के कार्यों का लोकार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जो जाति बोएगा वह जाति काटेगा ,जो धर्म बोएगा वह धर्म काटेगा, जो आतंक बोएगा वह आतंक काटेगा और मैंने विकास बोया है तो विकास जनता को मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि राजरूपपुर में 60 फीट रोड 30 साल बाद बना शेष 200 मीटर भी बनना शुरू हो चुका है। इंडियन आईओसीएल से झलवा और झलवा माकेर्ट उस समय क्या स्थिति थी उसको याद कीजिए। उन्होंने कहा कि सूबेदारगंज नया स्टेशन बनने के लिए आ चुका है जो कोविड-19 की वजह से रुका है। सूबेदारगंज से ही प्रमुख शहरों के लिए ट्रेनें चलेंगी,कुछ ट्रेन चल रही है। शहर पश्चिमी में मेदांता की तरह यूनाइटेड मेडिसिटी अस्पताल बन चुका है। प्रयागराज के आसपास के लोगों को सारी सुविधाओं से युक्त चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी।

 सिंह ने दावा किया, ‘‘मैं जाति की बात नहीं करता हूं, मैं विकास की बात कर रहा हूं। पाल समुदाय के जीवन में बदलाव के लिए ऊन प्रोसेसिंग यूनिट गाजा में स्थापित हो रहा है। जब मैं खादी मंत्री बना था उत्तर प्रदेश में सात कंबल की फैक्ट्रियां जो बंद थी, आज कंबल की फैक्ट्रियां कार्यशील हो चुकी है पचास हजार कंबल तैयार हो रहा है।''

इस दौरान प्रयागराज सांसद प्रोफेसर रीता बहुगुणा जोशी,नगर महापौर अभिलाषा गुप्ता भी मौजूद रहीं। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी, प्रतापगढ़ विधायक डॉक्टर आरके पटेल ,क्षेत्रीय मंत्री काशी प्रांत कमलेश कुमार ने विचार रखे। मीडिया प्रभारी दिनेश तिवारी,पवन मिश्र,गौरव गुप्ता आदि सभी मंडल अध्यक्ष एवं प्रमुख पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static