आखिर क्यों पर्यटकों को देखते ही छिपा ताज?

punjabkesari.in Thursday, Jan 04, 2018 - 01:52 PM (IST)

आगरा: बढ़ती ठंड का कहर अब लोगों पर ही नहीं बल्कि मोहब्बत की निशानी ताजमहल पर भी दिखने लगा है। चांद की रोशनी में ताजमहल को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में पर्यटक आगरा पहुंच रहे हैं, लेकिन इस बीच बुधवार को कोहरे ने ताज को पूरी तरह से अपने आगोश में ले लिया। जिसकी वजह से पर्यटक निराश हो गए।

बता दें कि चांद की रोशनी में पर्यटकों के लिए ताजमहल का दीदार करना अलग ही अनोखा अनुभव होता है। इसी वजह से भारी संख्या में पर्यटक पहुंचे, लेकिन घने कोहरे ने ताजमहल को छिपा लिया। पर्यटक ताज ढूंढते रहे, लेकिन उनको केवल हल्की सी लेयर ही नजर आई। वहीं कुछ देर के लिए ताज की जो आकृति दिखी, वह आश्चर्यजनक थी।

जिसके बाद पर्यटक ताजमहल के रात्रि दर्शन करके काफी खुश नजर आए। दिल्ली से आई सईदा ने बताया कि उनको ताज का यह दीदार बेहद अनोखा दिखा। जितेंद्र शर्मा ने बताया कि कोहरे के कारण ताज के दीदार में मायूसी मिली, लेकिन कुछ देर के लिए ताज दिखा, वह काफी खूबसूरत एहसास रहा।