'मुझसे जुबान लड़ाओगे...', पत्नी ने लोहे की रॉड से तोड़ डाला पति का पैर, मामूली मुंह-जुबानी में महिला का पारा चढ़ा आसमान
punjabkesari.in Tuesday, Apr 15, 2025 - 02:59 PM (IST)

इटावा ( अरवीन कुमार ) : उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के भरथना इलाके से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने एक बार फिर एक पत्नी को पति पर अत्याचार करने के लिए कटघरे में खड़ा कर दिया है। यहां मामूली विवाद में पत्नी का पारा ऐसा चढ़ा कि उसने लोहे के रॉड से पति की टांग ही तोड़ डाली।
तफ्सील से जानें पूरा मामला
पूरा मामला भरथना इलाके के कुवारा गांव का है। जहां पत्नी ने बहस करने के आरोप में पति पर लोहे की रॉड से हमला कर उसकी एक टांग तोड़ दी। नाजुक हालत में पति को इलाज के लिए मुख्यालय के डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां पीड़ित पति का इलाज जारी है। डॉक्टर्स की टीम पीड़ित पति का इलाज कर रही है।
शशि ने धीरज कुमार के पैर पर एक के बाद एक किए कई वार
धीरज कुमार उम्र 33 साल अपनी पत्नी शशि उम्र 25 साल के साथ रहते हैं। दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई। दोनों के बीच हो रही कहासुनी में शशि को गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया। उसने गुस्से में अपने पति के पैर पर लोहे की रॉड से मारकर उसकी टांग तोड़ दी। शशि ने धीरज कुमार के पैर पर एक के बाद एक कई वार किए। जिससे धीरज जमीन पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए।
शशि ने नहीं दिया किसी भी सवाल का जवाब
घायल धीरज कुमार को आनन-फानन में एंबुलेंस के जरिए अस्पताल ले जाया गया। जहां उनकी पत्नी शशि भी पहुंच गई। बता दें कि हमलावर पत्नी से भी पूछताछ की गई, लेकिन वह किसी भी सवाल का जवाब देने से बचती नजर आई। गौरतलब है कि दोनों की शादी 2019 में हुई थी। दोनों के दो बेटे भी हैं। जिनमें एक की उम्र 5 साल है और दूसरे की उम्र 3 साल है।