पति की गैर मौजूदगी में पत्नी ने संभाला नायब तहसीलदार का पद, फरियादियों की सुनी समस्याएं, वीडियो हुआ वायरल

punjabkesari.in Saturday, Apr 22, 2023 - 09:50 PM (IST)

इटावा: जिले के सदर तहसील में नायब तहसीलदार की कुर्सी पर बैठकर एक महिला के द्वारा जनता की समस्याओं का समाधान करने और कामकाज निपटाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।



कुर्सी पर बैठी महिला नायब तहसीलदार की पत्नी  
वायरल वीडियो में नायब तहसीलदार संजीव कुमार सिंह की कुर्सी पर एक महिला बैठी हुई दिखाई दे रही है। महिला के पास कुछ फरियादी अपनी फरियाद लेकर पहुंच रहे हैं। महिला फरियादियों की समस्याओं को बखूबी सुन भी रही है और दफ्तर का कामकाज भी निपटा रही है। बाद में पता चला कि नायब तहसीलदार की कुर्सी पर बैठकर जो महिला कामकाज निपटा रही है वह नायब तहसीलदार की पत्नी है। इस पूरे मामले का वीडियो एक शख्स के द्वारा चुपके से बनाया गया और उसके बाद इसको सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। जिसके बाद लोग तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं।



 वीडियो वायरल होने के बाद एसडीएम ने दिए जांच के आदेश
 सदर तहसील में नायब तहसीलदार की कुर्सी पर महिला के द्वारा कामकाज निपटाने और जनता की समस्याओं को सुनने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो सदर एसडीएम विक्रम सिंह ने मीडिया को जानकारी दी और बताया कि एक महिला नायब तहसीलदार की कुर्सी पर बैठकर कुछ कामकाज निपटा रही है। उन्होंने बताया कि पूरे मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। अगर मामले में कुछ गलत पाया जाता है तो कार्रवाई जरूर होगी।

Content Writer

Ajay kumar