पत्नी ने पति को सुलाया मौत की नींद, बिस्तर पर लिटाकर बच्चों से बोली- ''पापा थक गए हैं, सो रहे हैं''

punjabkesari.in Tuesday, Dec 20, 2022 - 03:31 PM (IST)

रायबरेली: जिले के बछरावां के सेंहगो पश्चिम गांव में पिछले सप्ताह हुई एक युवक की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस ने बताया है कि युवक की हत्या किसी ओर ने नहीं बल्कि उसकी पत्नी ने ही की है। पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं, महिला का कहना है कि मारपीट से परेशान होकर उसने ये कदम उठाया है।

जानें क्या था मामला
बता दें कि मामला जिले के बछरावां के सेंहगो पश्चिम गांव का है। जहां का निवासी अतुल वैवाहिक कार्यक्रमों में हलवाई का काम करता था और उसकी पत्नी अन्नू ब्यूटी पार्लर चलाती थी। वहीं, अतुल शराब का आदी था, जिस कारण वह प्रतिदिन शराब पीकर अपनी पत्नी अनु से मारपीट करता था। इसी के चलते 13 दिसंबर की सुबह भी वह शराब पीकर घर आया। तभी उसका अपनी पत्नी अन्नू से झगड़ा हो गया। इसके बाद उसने अन्नू को मारने की कोशिश की। इसी बीच पत्नी ने खुद का बचाव करते हुए पास ही पड़ी एक पाटी उठाकर पति के सिर पर दे मारी और फिर खुद ही उसका गला दबा दिया।

पति की लाश को बिस्तर को पर लिटा कर बच्चों से बोली...
पति की हत्या करने के बाद अन्नू लाश को बिस्तर पर लिटाकर खुद पार्लर चली गई। इसके बाद दोपहर को घर वापस लौटी तो तब तक बच्चे भी स्कूल से घर आ चुके थे। वहीं, बच्चों ने अन्नू से पूछा कि पापा उठ क्यों नहीं रहे हैं, तो अन्नू ने कहा कि काफी थके होने के कारण वह सो रहे हैं। इसके बाद रात होने पर मौका मिलते ही अन्नू ने अतुल का शव बेडरूम से बाहर निकालकर चहारदीवारी के पास डाल दिया। दरअसल शराब का आदि होने के कारण अक्सर अतुल शराब पीकर कहीं ना कहीं गिर पड़ता था, जिसके बाद पड़ोस में रहने वाले अन्नु का जेठ अतुल को घर लाता था और उसका इलाज करवाता था। इसी के चलते अन्नु ने सोचा कि इस बार भी ऐसा ही लगेगा और वह खुद कानून की नजरों से बच जाएगी।

क्या कहती है पुलिस?
इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि हालही में हुई युवक की मौत का पता लगाया गया है, जिसमें सामने आया है कि युवक की पत्नी ने ही उसकी हत्या की है। जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। एएसपी ने बताया कि मामले को सुलझाने के लिए एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बछरावां थानाध्यक्ष नारायण कुशवाहा को 10 हजार रुपए का पुरस्कार देने की घोषणा की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static