पति की मौत के बाद ‘सती’ होने श्मशान घाट पहुंची पत्नी, जानिए फिर क्या हुआ

punjabkesari.in Tuesday, Nov 20, 2018 - 01:44 PM (IST)

मैनपुरी: भारतीय समाज में सती प्रथा को एक कलंक के तौर पर माना जाता है। इस प्रथा ने ना जाने कितनी ही महिलाओं के जीवन को नरक बना दिया। प्रदेश में भले ही यह परम्परा समाप्त हो चुकी है लेकिन, इससे जुड़ा ताजा मामला उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में सामने आया है। जहां पति की मौत के बाद बुजुर्ग महिला सती होने की जिद पर अड़ गई। परिजनों के समझाने के बावजूद भी वो नहीं मानी और भागकर पति की चिता पर बैठ गई।

जानकारी मुताबिक कोतवाली इलाके के गांव अंगौथा निवासी 80 वर्षीय गोरेलाल शाक्य की रविवार शाम मौत हो गई। इसके बाद मृतक के परिजन और गांववाले गांव के बार ही अंतिम संस्कार की तैयारी में जुट गए। सोमवार सुबह अंतिम संस्कार के लिए चिता तैयार की गई तो मृतक गोरेलाल की 75 वर्षीय पत्नी सती होने के लिए चिता पर बैठ गई।

मृतक की चिता को मुखाग्नि दी जाती इससे पहले ही महिला आशा ज्योति लाइन, डॉयल-100 और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को चिता से उठाया। सीओ परमानंद पांडेय ने बताया कि आनन-फानन में उसके पति का अंतिम संस्कार कराया गया। वहीं, महिला को समझाने का भी प्रयास किया गया।

Anil Kapoor