CAA विरोधियों के खिलाफ कार्यवाही को अदालत में देंगे चुनौती: पांडेय

punjabkesari.in Saturday, Mar 21, 2020 - 10:26 AM (IST)

लखनऊ: मैग्सेसे अवार्ड विजेता संदीप पांडेय ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून का विरोध करने वालो पर गुंडा एक्ट के तहत कार्यवाही गैरकानूनी है जिसे न्यायालय में चुनौती दी जायेगी। UP को आडिर्नेशन कमेटी अगेंस्ट CAA ,NRC,NPR के संयोजक डॉ पांडेय ने CAA के विरोधी डॉ अलीमुल्लाह खान पर मिनी गुंडा एक्ट की योगी सरकार की कार्यवाही को लोकतंत्र की हत्या बताया।

उन्होंने कहा कि JNU और AMU के मेधावी छात्र रहे अलीमुल्लाह का कोई आपराधिक इतिहास नहीं है और न ही किसी आपराधिक मुकदमें में वे आरोपी हैं। मिनी गुंडा एक्ट पेशेवर अपराधियों पर लगाया जाता है। उन्होने कहा कि योगी सरकार बदले की भावना से काम कर रही है। सरकार की गई इस कार्यवाही को न्यायालय में चुनौती देंगे। कमेटी के सह संयोजक अजीत सिंह यादव ने कहा कि सरकार सीएए और एनआरसी के खिलाफ आंदोलन को रोकने में सफल नहीं हो सकी है और इसीलिये अहिंसक आंदोलनकारियों को निशाना बनाया जा रहा है।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static