मायावती से मुलाकात कर गठबंधन पर करेंगे फैसला: राजभर

punjabkesari.in Sunday, Jul 24, 2022 - 06:25 PM (IST)

जौनपुर: सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर और अखिलेश के बीच गठबंधन टूटने के बाद राजभर ने जौनपुर में  रविवार को प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। राजभर ने कहा कि अखिलेश किसी की नहीं सुनते है।  विधान सभा चुनाव में उन्होंने टिकट देने में पक्षपात किया। लोकसभा उपचुनाव में उन्होंने हमारी बात नहीं मानी जिसका नतीजा है कि आजमगढ़ में हार का सामना करना पड़ा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अगला कदम क्या होगा।

उन्होंने मायावती की तारीफ करते हुए कहा कि आजमगढ़ में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने बताया कि जल्द ही बसपा प्रमुख मायावती से मुलाकात कर गठबंधन को लेकर आगे का रास्ता साफ करेंगे। निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद की तरफ से एनडीए में आने की बात पर ओमप्रकाश राजभर ने तीखा व्यंग कसा। उन्होंने कहा कि संजय निषाद भारतीय जनता पार्टी के मालिक नहीं है। भारतीय जनता पार्टी में सिर्फ दो लोगों की चलती है। एक अमित शाह और दूसरे नरेंद्र मोदी की। 

Content Writer

Ramkesh