बांदा जेल पहुंची आजमगढ़ पुलिस, मजदूर की हत्या मामले में माफिया मुख्तार अंसारी से करेगी पूछताछ

punjabkesari.in Saturday, May 22, 2021 - 01:42 PM (IST)

बांदा: उत्तर प्रदेश के बांदा जिला जेल में बंद माफियां मुख्तार अंसारी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। हर दिन माफियां से पुलिस किसी न किसी केस में पूछताछ कर रही है इसी क्रम में आजमगढ़ जिले की पुलिस 2015 में हुई एक मजदूर की हत्या के मामले में पूछताछ करने के लिए बांद जेल पहुंची है। जिले में सड़क निर्माण के दौरान अंधाधुंध फायरिंग में एक मजदूर की मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने 10 लोगों को आरोपी बनाया था जिसमें  माफिया मुख्तार अंसारी का नाम भी शामिल है।  फिलहाल आजमगढ़ पुलिस इस मामले में बांदा जेल में माफिया से पूछताछ करेगी।

बता दें कि बता दें कि वर्ष 2015 में तरंवा के ऐराकला गांव में वर्चस्व की जंग को लेकर सड़क निर्माण करा रहे ठेकेदार के उपर अंधाधुंध फायरिंग हुई थी। इस दोरान एक मजदूर की मौत हो गयी थी पुलिस ने 10 लोगों को आरोपी बनाया था। जिसमें नौ लोग जेल में बंद है। वर्ष 2020 तत्कालीन एसपी ने आरोपियों के खिलाफ गैंगेस्टर एकक्ट के तहत कार्रवाई की थी। इस मामले में आजमगढ़ पुलिस मुख्तार से बांद जेल में पूछताछ करेगी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static