SP-BSP के बाद अब गठबंधन के तीसरे साथी का ऐलान- नहीं टूटेगा समाजवादी पार्टी से रिश्ता

punjabkesari.in Saturday, Jun 08, 2019 - 08:04 AM (IST)

लखनऊ: राष्ट्रीय लोकदल (RLD) ने ऐलान किया है कि समाजवादी पार्टी (SP) के उपचुनाव में अकेले किस्मत आजमाने के फैसले के बावजूद उनके बीच रिश्ते की डोर मजबूत रहेगी। पार्टी प्रवक्ता अनिल दूबे ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रालोद को गठबंधन का हिस्सा बनाया था। जबकि चुनाव का वह दौर गुजर चुका है, रालोद अब भी सपा अध्यक्ष के हर फैसले के साथ मजबूती से खडी है। उपचुनाव में सीटों की हिस्सेदारी को लेकर उन्होंने कहा कि यह एक काल्पनिक सवाल है क्योंकि अभी उपचुनाव को लेकर कोई गतिविधि शुरू भी नहीं हुई है। रालोद को सपा अध्यक्ष पर पूरा भरोसा है।

उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव में सपा-बसपा-रालोद गठबंधन को उत्तर प्रदेश में 15 सीटें मिली थी जिनमें सपा को 5 और बसपा को 10 सीटें मिली थी हालांकि रालोद को अपने हिस्से की 2 सीटों पर हार का सामना करना पड़ा था। चुनाव के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने विधानसभा उपचुनाव में अकेले दम पर मैदान पर उतरने का एलान किया था। मायावती की घोषणा के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी उपचुनाव को अकेले लड़ने की मंशा जाहिर की थी।

Anil Kapoor