शहीद CO देवेंद्र मिश्रा की बेटी ने कहा-पिता के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने दूंगी

punjabkesari.in Monday, Jul 06, 2020 - 01:54 PM (IST)

लखनऊ: हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को पकडऩे के ऑपरेशन में सीओ देवेंद्र मिश्रा समेत 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गये। शहीद सीओ मार्च 2020 में सेवानिवृत्त होने वाले थे लेकिन इसके पहले ही उनके मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया। अब शहीद देवेंद्र मिश्रा की बड़ी बेटी वैष्णवी ने पिता की तरह देश सेवा करने का वीणा उठाया है। 

PunjabKesari
2016 में प्रोन्नत होकर बने थे सीओ
मूलरूप से बांदा के महोबा गांव निवासी देवेंद्र के परिवार में पत्नी आस्था और दो बेटियां वैष्णवी और वैशारदी हैं। बड़ी बेटी मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रही है, वहीं छोटी बेटी 12वीं की छात्रा है। उनका परिवार स्वरूपनगर में पॉमकोट अपार्टमेंट में रह रहा है। उनकी मौत की खबर के बाद स्वजन बेहाल हो गए। उनके एक भाई राजीव मिश्र डाकघर में कार्यरत हैं, जबकि दूसरे भाई आरडी मिश्र महेबा गांव के पूर्व प्रधान हैं।

PunjabKesari
मैं अपने पिता के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने दूंगी: वैष्णवी
मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रही शहीद देवेंद्र मिश्रा की बड़ी बेटी वैष्णवी ने कहा है कि ‘मैं अपने पिता के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने दूंगी। मैं मेडिकल परीक्षा की तैयारी कर रही थी, लेकिन अब मैं भी एक पुलिस अधिकारी बनूंगी और अपने पिता की तरह देश की सेवा करूंगी।’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static