क्या पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पदयात्रा में शामिल होंगे संत प्रेमानंद महाराज? जानिए...

punjabkesari.in Wednesday, Nov 12, 2025 - 01:39 PM (IST)

मथुरा: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा ‘सनातन हिंदू एकता पदयात्रा’ शुरू की गई है। यह यात्रा मंगलवार को दिल्ली से शुरू हुई और 10 दिन चलेगी। इसका समापन 16 नवंबर को वृंदावन के श्री बांके बिहारी मंदिर में किया जाएगा। यात्रा की शुरुआत ने पूरे देश में धार्मिक माहौल को गर्मा दिया है। यात्रा का उद्देश्य सनातन धर्म की एकता, प्रचार और समाज में धार्मिक जागरूकता फैलाना है। देशभर से हजारों-लाखों श्रद्धालु इस यात्रा में शामिल हो रहे हैं। वहीं, भक्तों में ये भी सवाल उठ रहे है कि इस यात्रा में क्या संत प्रेमानंद महाराज शामिल होंगे?

PunjabKesari
प्रेमानंद महाराज से मुलाकात और आमंत्रण
कुछ समय पहले बाबा बागेश्वर धाम अचानक वृंदावन पहुंचे थे और उन्होंने श्रीराधा केलिकुंज आश्रम में संत प्रेमानंद महाराज से भेंट की थी। करीब 15 मिनट चली इस मुलाकात में दोनों संतों ने सनातन धर्म की एकता और युवाओं में आध्यात्मिक जागरण पर चर्चा की थी। सूत्रों को अनुसार, इस दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने प्रेमानंद महाराज को ‘सनातन एकता पदयात्रा’ में शामिल होने का निमंत्रण भी दिया था। प्रेमानंद महाराज ने उन्हें आशीर्वाद देते हुए कहा था कि वे भाव रूप में यात्रा के साथ रहेंगे।

PunjabKesari
यात्रा का मुख्य उद्देश्य
इस पदयात्रा का मकसद देशभर में सनातन संस्कृति के प्रति गर्व और जागरूकता बढ़ाना है। बाबा बागेश्वर का कहना है कि यह यात्रा लोगों को एक सूत्र में जोड़ने और समाजिक एकता का संदेश देने के लिए निकाली गई है। यात्रा के दौरान धार्मिक प्रवचन, भजन संकीर्तन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से ‘एक भारत-एक सनातन’ का संदेश दिया जा रहा है। रास्ते में हर जगह श्रद्धालु बागेश्वर बाबा का भव्य स्वागत कर रहे हैं।

PunjabKesari
प्रेमानंद महाराज की भागीदारी पर असमंजस
हालांकि, अभी तक प्रेमानंद महाराज या उनके आश्रम की ओर से यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि वे यात्रा में प्रत्यक्ष रूप से शामिल होंगे या नहीं। बागेश्वर धाम की ओर से कहा गया है कि निमंत्रण भेजा जा चुका है, अब निर्णय महाराज पर निर्भर है। भक्तों की निगाहें अब 16 नवंबर पर टिकी हैं। श्रद्धालुओं को उम्मीद है कि समापन समारोह में प्रेमानंद महाराज और धीरेंद्र शास्त्री एक साथ होंगे, जो सनातन धर्म के लिए एक ऐतिहासिक क्षण साबित हो सकता है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static