जेल की सलाखों के पीछे से करेंगे चांद का दीदार, पति व पत्नी की लंबी उम्र के लिये करेंगे कामना

punjabkesari.in Friday, Oct 30, 2015 - 08:04 PM (IST)

सहारनपुर (विशाल कश्यप): जिंदगी में हुई एक भूल ने आज उन्हें सलाखों के पीछे कर दिया है, लेकिन वे बैरक से ही चांद का दीदार करेंगी। जेल में बन्द कैदी महिलाएं अन्य सुहागिनों के साथ करवा चौथ का व्रत सम्पन्न करेंगी। आज करवा चौथ पर हर ओर सुहागिनों ने हाथों में मेहंदी लगा पति की लंबी उम्र की कामना के लिए व्रत रखा है। व्रत खोलने से पहले और चांद के दीदार के साथ पति के दर्शन होंगे कि नहीं, ये तो वे नहीं जानतीं, लेकिन इतना जरूर जानती हैं कि उनका यह व्रत खुद के अच्छे दिन लाए या नहीं, पति और परिवार के लिए बेहतरी के पल जरूर लाने वाला है। इस व्रत को रखने वाले कैदी पुरुष भी हैं जो इस व्रत को रख रहे हैं। उनका कहना है कि वो अपनी पत्नियों व परिवार की खुशहाली के लिये ये व्रत रख रहे हैं।
 
जेल में महिला व पुरुष कैदियों ने पति व पत्नी की लंबी उम्र की दुआ के लिए करवाचौथ का व्रत रखा। जेल प्रशासन ने इनकी भावनाओं की कद्र करते हुए व्रत के पूरे इंतजाम किए हैं। इन महिलाओं को पति व परिजनों से मिलने की भी व्यवस्था कराई गई है। मुलाकात के लिए आधा घंटे का समय दिया गया। इस दौरान कई कैदी काफी भावुक हो उठे। जेल में बंद महिलाओं व पुरुषो में विचाराधीन व सजायाफ्ता दोनों शामिल हैं। करवाचौथ का व्रत रखने वाले महिला व पुरुष कैदी दोनों हैं। पुरुष कैदियों में चंद्रकांत, धर्मेश, सोनू, पवन, प्रदीप, अनुज, मुकुल, राजू, सुशिल, आदि पुरुष कैदी का व्रत है। वहीं महिला कैदियों में निधि राणा, सीमा ठाकुर, सोनिया, हिमानी, सुरेशो, संगीता, अनीता, कमला आदि महिला कैदियों ने अपने पति की लंबी उम्र के लिए इस व्रत को रखा हैं।