विंग कमांडर की बहादुरी से प्रभावित मां ने नवजात का नाम रखा 'अभिनंदन'

punjabkesari.in Saturday, Mar 02, 2019 - 06:18 PM (IST)

गोण्डाः उत्तर प्रदेश के गोण्डा जिले में जन्मे एक बच्चे का नाम पाकिस्तान की कैद से रिहा हुए भारतीय वायु सेना के अफसर के नाम पर‘‘अभिनंदन‘’रखा गया है।

गोण्डा के पोर्टरगंज मोहल्ला निवासी राजन ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार को उनकी पत्नी ने जिला महिला अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया। उससे पहले विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्तान की कैद से मुक्त होकर भारत लौटे थे। उन्होंने बताया कि परिवार के सदस्यों ने तय किया कि नवजात का नाम अभिनंदन रखा जाए। 

गौरतलब है कि 27 फरवरी को विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी क्षेत्र में भारतीय नभ क्षेत्र में घुसपैठ करने वाले पाकिस्तानी एफ-16 विमान को अपने मिग-21 विमान से मार गिराया था। इसके बाद उनका विमान क्रैश हो गया था। वह पैराशूट की मदद से अपने विमान से निकलने में कामयाब तो रहे थे लेकिन पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में उतरने के बाद उन्हें बंदी बना लिया गया था।

Ruby