बिना मास्क लगाए दारोगा को चालान काटना पड़ा महंगा, SP ने उसी का काटा चालान

punjabkesari.in Wednesday, Aug 12, 2020 - 10:18 AM (IST)

बहराइचः उत्तर प्रदेश में बहराइच के बौंडी क्षेत्र में बिना मास्क लगाये चालान काटने वाले दारोगा का पुलिस अधीक्षक ने चालान काट दिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बौंडी थाना प्रभारी सुभाष चंद्र सिंह बिना मास्क लगाए लोगों का चालान काट रहे थे और उन्हें मास्क पहनने की नसीहत भी दे रहे थे लेकिन स्वयं उन्होंने मास्क नहीं लगा रखा था। कुछ ग्रामीणों ने उनकी इस हरकत का वीडियो बना लिया और इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से कर दी। ग्रामीणों ने एसपी को बताया कि मुंह पर अंगौछा बांधने के बावजूद पुलिस ने उनका फेस मास्क संबंधी चालान कर दिया है।

पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन कुमार मिश्रा ने तुरंत कारर्वाई करते हुए दारोगा का पांच सौ रूपये का चालान काट दिया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ‘‘ इस चालान से हमने जिले के समस्त पुलिसकर्मियों व अधिकारियों को संदेश देने की कोशिश की है कि हम पुलिस वाले जनता से ऊपर नहीं हैं बल्कि हम यदि गलती करते हैं तो हमें भी उसी कानून के दायरे में आना होगा।'' 

Tamanna Bhardwaj