बिना मास्क रोडवेज बस में नहीं कर सकेंगे सफर, पकड़े जानें पर कंडक्टर व यात्री दोनों पर होगी कार्रवाई

punjabkesari.in Tuesday, Apr 27, 2021 - 01:14 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश में खतरनाक कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से अपना पांव पसारता जा रहा है। ऐसे में दिन-प्रतिदिन संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा दर्ज हो रहा है। ऐसे में सरकार व स्वास्थ्य विशेषज्ञ सैनिटाइजर, सोशल डिस्टेंश व मास्क को लेकर लापरवाही न करने व निरंतर इस्तेमाल करने की सलाह दे रहे हैं। ऐसे में परिवहन निगम प्रशासन भी सख्त है। जिसके तहत बिना मास्क पहने यात्री अब रोडवेज बस में सफर नहीं कर सकेंगे।

इस बाबत प्रधान प्रबंधक डीबी सिंह ने कोविड 19 के अंतर्गत जारी किए गए दिशा-निर्देशों में कहा है कि बिना मास्क यात्री रोडवेज बस में सफर नहीं कर सकते। वहीं चेकिंग के दौरान बिना मास्क पाए जाने पर बस कंडक्टर और यात्री दोनों पर कार्रवाई होगी। आदेश में कहा गया है कि जिन यात्रियों के पास मास्क नहीं होगा, उन्हें बस कंडक्टर 10 रुपये का मास्क देंगे। बस कंडक्टर को यह मास्क बस अड्डे के ड्यूटी रूम से मिलेगा। जिसके बदले उन्हें ड्यूटी खत्म करने के बाद मास्क का हिसाब देना पड़ेगा।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static