कोरोना पर रोक लगाने के लिए मथुरा जिला प्रशासन सख्त, मंदिरों में बिना मास्क किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं

punjabkesari.in Sunday, Apr 11, 2021 - 07:23 AM (IST)

मथुरा: कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि के बीच मथुरा जिला प्रशासन ने फैसला किया है कि बिना मास्क पहने जिले के मंदिरों में लोगों को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने बताया कि मथुरा, वृंदावन, गोवर्धन, बरसाना तथा अन्य मंदिरों में मास्क के बिना किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

बताया जा रहा है कि मंदिर जाते समय लोगों को कोविड-19 के नियमों का पालन करना होगा। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शनिवार को 127 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि पुलिस को बिना मास्क लगाए घूमने वाले हर व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static