साक्षी महाराज की वोटरों को धमकी, कहा-वोट नहीं करोगे तो पुण्य ले जाऊंगा और पाप दे जाऊंगा

punjabkesari.in Friday, Apr 12, 2019 - 02:33 PM (IST)

उन्नाव: अपने विवादित बयानों के लिए मशहूर भाजपा के फायरब्रांड नेता व उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज ने एक और विवादास्पद बयान दिया है। साक्षी महाराज ने चुनाव प्रचार के दौरान मतदाताओं को धमकाते हुए कहा कि एक संन्यासी तुम्हारे दरवाजे पर वोट मांगने आया है। नाराज करोगे तो तुम्हारे सारे पुण्य लेकर चला जाऊंगा और अपने पाप दे जाऊंगा। उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव जिताओगे तो काम काम होगा। अगर हार गया तो मंदिर में जाकर भजन कीर्तन करूंगा। 

गौरतलब है कि इससे पहले साक्षी महाराज ने कहा था कि देश में मोदी की सुनामी आने वाली है। मैं महसूस करता हूं कि 2024 में कोई चुनाव नहीं होंगे। केवल यही चुनाव है जिसे हम ईमानदारी के साथ लड़ रहे हैं। साक्षी महाराज ने कहा कि 2014 की मोदी लहर 2019 में सुनामी में बदल गई है। मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनने से कोई रोक नहीं पाएगा। ये चुनाव नतीजे पहले से बेहतर होंगे। कुछ लोग प्रियंका को ला रहे हैं तो कुछ लोग गठबंधन बनाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन हमारे नेता मोदी जी हैं। हर कोई कह रहा है कि ‘मोदी है तो देश है।’ साक्षी महाराज यहीं नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा कि ये चुनाव किसी पार्टी या व्यक्ति के नाम पर नहीं बल्कि देश के नाम पर लड़ा जाएगा। 

Ajay kumar