मर्डर: मुजफ्फरनगर में गला रेतकर महिला की हत्या, प्रेमी गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Jun 02, 2022 - 12:30 PM (IST)

मुजफ्फरनगर: जिले के कोतवाली पुलिस थाना अंतर्गत खलालपुर क्षेत्र में बुधवार की रात 35 वर्षीय एक महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई। क्षेत्राधिकारी कुलदीप सिंह ने बताया कि मृतक महिला अंजुम के प्रेमी और हत्या के आरोपी राशिद के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके कब्जे से पिस्तौल और हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार बरामद किया गया है। 

उन्होंने बताया कि जावेद की पत्नी अंजुम के साथ राशिद के पिछले आठ महीने से अवैध संबंध थे और वह अंजुम के घर आता था। बुधवार को वह अंजुम के घर उस वक्त आया जब उसका पति बाहर था। उसने अंजुम की गला रेतकर हत्या कर दी और फिर उस पर गोली भी चलाई। पूछताछ के दौरान राशिद ने आरोप लगाया कि अंजुम उसे ब्लैकमेल कर उससे सात लाख रुपये की मांग कर रही थी। 

Content Writer

Imran