Firozabad: ना सिक्योरिटी- ना काफिला, घूंघट में मरीज बनकर सरकारी अस्पताल पहुंचीं महिला SDM

punjabkesari.in Wednesday, Mar 13, 2024 - 06:27 PM (IST)

फिरोजाबाद (Firozabad) के एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (Primary Health Centre) में जब जिले की महिला एसडीएम औचक निरीक्षण करने पहुंच गईं…निरीक्षण के लिए एसडीएम (SDM) घूंघट में मरीज बनकर पहुंची थीं…उन्होंने आम मरीजों की तरह लाइन में लगकर पर्चा बनवाया और डॉक्टर को दिखाने के लिए कतार में लग गईं….उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद स्थित एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उस वक्त हड़कंप मच गया..

.जब जिले की महिला एसडीएम औचक निरीक्षण करने पहुंच गईं.... निरीक्षण के लिए एसडीएम घूंघट में मरीज बनकर पहुंची थीं...उन्होंने आम मरीजों की तरह लाइन में लगकर पर्चा बनवाया और फिर डॉक्टर को दिखाने के लिए कतार में लग गईं....शुरू में उन्हें कोई पहचान नहीं पाया....लेकिन जब खुलासा हुआ कि घूंघट वाली महिला कोई और नहीं बल्कि एसडीएम हैं...तो वहां मौजूद कर्मचारियों के पसीने छूट गए....एसडीएम को स्वास्थ्य केंद्र में कई खामियां मिलीं....

वहीं एसडीएम कृति राज ने बताया कि अस्पताल के खिलाफ मरीजों की लगातार शिकायत मिल रही थी... शिकायत का संज्ञान लेते हुए औचक निरीक्षण किया गया...मरीजों का कहना था कि कुत्ता काटने के इंजेक्शन नहीं लगाए जाते हैं...आज निरीक्षण के क्रम में अव्यवस्था की पोल खुल गयी...स्वास्थ्य कर्मियों में भी सेवा भाव की कमी पाई गई...कार्रवाई के लिए निरीक्षण रिपोर्ट डीएम को भेजी जा रही है...फिलहाल कार्रवाई के लिए निरीक्षण रिपोर्ट जिलाधिकारी महोदय को भेजी जा रही है…इसके बाद इन लोगों पर कार्रवाई की जाएगी...

Content Writer

Ramkesh