नक्शा पास कराने की एवज में 20 हजार की रिश्वत लेते हुए महिला क्लर्क गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Sep 06, 2019 - 01:14 PM (IST)

गोरखपुरः एंटी करप्शन यूनिट ने रिश्वत लेती हुई महिला क्लर्क को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। गोरखपुर विकास प्राधिकरण में कार्यरत महिला नक्शा पास कराने की एवज में 20 हजार रुपए की रिश्वत ले रही थी।

मामला खोराबार थाना क्षेत्र के रामगढ़ ताल स्थित जीडीए दफ्तर का है। यहां एंटी करप्शन यूनिट ने जीडीए दफ्तर के मानचित्र कार्यालय में छापेमारी के दौरान महिला क्लर्क दीपा प्रियदर्शनी को 20 हजार रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। वहीं जीडीए वीसी ने भी भ्रष्ट महिला लिपिक की करतूत का संज्ञान लेते हुये उसे सस्पेंड किया है।

बता दें कि वादी शैलेष चंद श्रीवास्तव की शिकायत पर एंटी करप्शन गोरखपुर की टीम ने कार्रवाई की है। एंटी करप्शन यूनिट के प्रभारी देव प्रकाश रावत का कहना है कि उन्हें शिकायत मिली थी कि वादी सुरेश चंद्र श्रीवास्तव से भवन निर्माण हेतु नक्शे पास कराने की एवज में महिला क्लर्क द्वारा 20 हजार की रिश्वत मांगी जा रही थी। जिस पर पूरी टीम के साथ कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला क्लर्क को रिश्वत के पैसों के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।
 

Tamanna Bhardwaj