गैंगरेप व एसिड अटैक पीड़िता के बिस्तर के पास Selfie लेना महिला कांस्टेबलों को पड़ा महंगा

punjabkesari.in Saturday, Mar 25, 2017 - 10:40 AM (IST)

लखनऊ:अस्पताल में भर्ती कथित गैंगरेप एवं तेजाब हमले की पीड़िता के बिस्तर के निकट महिला कांस्टेबलों के ‘सेल्फी’ लेने का प्रकरण सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद राज्य पुलिस ने ‘असंवेदनशील महिला पुलिसकर्मियों’ पर कार्रवाई की। बता दें कि पीड़िता को एसिड पीने पर मजबूर किया गया था। वह मेडिकल कालेज में भर्ती है। उसके बेड के समीप बैठी 3 महिला कांस्टेबल के सेल्फी लेने के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए।

सेल्फी लेने वाली महिला कांस्टेबलों पर कार्रवाई
घटना का संज्ञान लेते हुए पुलिस महानिरीक्षक (लखनऊ जोन) ए सतीश गणेश ने कहा कि इन असंवेदनशील पुलिसकर्मियों पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने पुलिस उप महानिरीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया कि वे घटना का संज्ञान लें और कार्रवाई करें। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हम फोटो की जांच करेंगे। विभागीय जांच के बाद तीनों महिला कांस्टेबलों को निलंबित कर दिया गया।