बाराबंकी सड़क दुर्घटना में महिला दरोगा की मौत, पसरा सन्नाटा

punjabkesari.in Monday, Jun 03, 2019 - 06:21 PM (IST)

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश में बाराबंकी के नगर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को हुई सड़क दुर्घटना में कार सवार महिला पुलिस उपनिरीक्षक (दरोगा) की मौत हो गई। कार और मिनी ट्रक की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उसके परखच्चे उड़ गए। स्थानीय लोगों ने दारोगा को नजदीक के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। 

पुलिस सूत्रों ने बताया कि बाराबंकी अपराध शाखा में तैनात महिला दरोगा अनीता तिवारी (47) अपनी कार से लखनऊ की ओर जा रही थी। कोतवाली नगर इलाके में सफेदाबाद के पास विपरीत दिशा से आ रही गैस सिलेंडर लदे मिनी ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रक कार पर चढ़ गया और उसके परखच्चे उड़ गए। स्थानीय लोगों ने अनीता को नजदीक के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। 

उन्होंने बताया कि तिवारी मूल रुप से उन्नाव जिले की रहने वाली थी। लखनऊ फैजाबाद हाईवे पर के किनारे अवैध पार्किंग और अतिक्रमण के कारण इस इलाके में आए दिन हादसे होते हैं। इस सिलसिले में ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया गया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static