बस्ती में मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला हेल्प डेस्क का शुभारंभ

punjabkesari.in Friday, Oct 23, 2020 - 01:03 PM (IST)

बस्तीः उत्तर प्रदेश में बस्ती के कोतवाली थाने मे शुक्रवार को मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला हेल्प डेस्क का शुभारंभ किया गया। महिला हेल्प डेस्क का शुभारंभ करने के बाद नगर पालिका अध्यक्ष रूपम मिश्रा ने कहा कि महिलाओं को समाज में सशक्त बनाने को लेकर मिशन शक्ति का शुभारंभ किया गया है। इसके तहत आज महिला हेल्प डेस्क का शुभारंभ हुआ है। पीड़ित महिलाएं अपनी शिकायत अब बिना किसी संकोच के दर्ज करा सकेगी।

मण्डलायुक्त अनिल कुमार सागर ने कहा कि हेल्प डेस्क पर आने वाली शिकायतों को प्राथमिकता से निस्तारण कराया जाएगा। हेल्प डेस्क पर दो महिलाओ की ड्यूटी लगाई जाएगी। पीड़ितों के लिए बैठने की व्यवस्था के साथ-साथ उन्हें जलपान भी कराया जाएगा। पुलिस महानिरीक्षक अनिल कुमार राय ने कहा कि महिलाओं एवं बालिकाओं की शिकायतों को गंभीरता से लेकर मामले में त्वरित कारर्वाई की जाएगी और मिशन के तहत शिक्षण संस्थानों पर जाकर छात्राओं को जागरूक किया जा रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static