ताजनगरी कैंट रेलवे स्टेशन पर महिलाओं को मिलेंगे सैनिटरी नैपकिन

punjabkesari.in Thursday, Feb 08, 2018 - 12:19 PM (IST)

आगरा( बृज भूषण): ट्रेन में सफर के दौरान महिलाओं को होने वाली परेशानी से निजात दिलाने के लिए यूपी में एक नई पहल की गई है। दरअसल रेलवे द्वारा आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर सैनिटरी नैपकिन डिस्पेंसर मशीन लगाई गई है। यह मशीन उच्च श्रेणी के प्रतीक्षालय में लगाई गई है और यह सुविधा पूरी तरह निःशुल्क है।

बता दें कि यूपी में पहली बार किसी स्टेशन पर इस तरह की सुविधा महिलाओं के लिए निःशुल्क दी गई है। आगरा कैंट स्टेशन पर सैनिटरी नैपकिन डिस्पेंसर मशीन का उद्घाटन आगरा मंडल के डीआरएम रंजन यादव ने किया। इस अवसर पर तमाम समाजसेवी संस्था से जुड़ी महिलाएं भी मौजूद रही।

वहीं आगरा रेल मंडल के डीआरएम रंजन यादव का कहना था कि पूरे उत्तर मध्य रेल मंडल में यह पहली मशीन है जो आगरा स्टेशन पर लगाई गई है। इसके लिए महिला रेल यात्रियों को किसी भी तरह कीमत नहीं चुकानी पड़ेगी और सभी महिलाएं इसका लाभ उठा सकेंगी।