शार्ट स्कर्ट और मिनी स्कर्ट वाली महिलाएं नहीं कर सकेंगी इमामबाड़े का दीदार, जानिए वजह

punjabkesari.in Saturday, Oct 02, 2021 - 06:04 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बड़ा इमामबाड़ा में आने वाले पर्यटकों के लिए हुसैनाबाद ट्रस्ट की तरफ से कुछ नियम-कानून बनाए गए हैं। अगर पर्यटकों को इमामबाड़ा का दीदार करना है तो सिर को ढ़क कर ही इमामबाड़े में दाखिल होना पड़ेगा। इसके साथ स्कर्ट, मिनी स्कर्ट पहनकर जाने वाली महिलाओं को इमामबाड़े के अंदर दाखिल होने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

बता दें कि बीते दिनों एक लड़की का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। इसके बाद धर्मगुरुओं ने इसकी कड़ी निंदा करते हुए नाराजगी जताई थी। वहीं, इमामबाड़ा के रखरखाव करने की जिम्मेदारी लेने वाली संस्था हुसैनाबाद ट्रस्ट के आला अफसरों को खूब लताड़ा गया। जिसके बाद इस मामले को गंभीरता से लेते हुए ट्रस्ट के आला अपसरों ने यह प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है।

वहीं ट्रस्ट के अफसरों का कहना है कि पर्यटकों को समझाना चाहिए कि यह एक धर्मस्थल है। यहा पर ऐसे वीडियो वायरल होना बहुत दुखमयी है। इसी के साथ अब इमामबाड़े में दुपट्टे बाटनें का भी आदेश दिया गया है और महिलाओं से अपील की गई है कि इमामबाड़े में दाखिल होने से पहले सिर पर दुपट्टा जरुर लगाएं।

Content Writer

Tamanna Bhardwaj