योगी के एक्शन से डरा शराब माफिया, बोला- 'नहीं बेचूंगा अवैध शराब' थाने में दिया हलफनामा

punjabkesari.in Friday, Sep 10, 2021 - 07:02 PM (IST)

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश में अवैध शराब के धन्धे को लेकर सख्त एक्शन में हैं। इसी क्रम आबकारी विभाग ने अवैध शराब के विरूद्ध अभियान चला रही है। जिसके प्रयासों के तहत सहारनपुर जिले के कुख्यात तस्कर मोनू उर्फ जहाज ने सपरिवार अवैध शराब सम्बन्धी कार्य न करने का थाने में दिया हलफनामा है। आबकारी विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय आर. भूसरेड्डी ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया इस शपथ-पत्र में यह अंकित है कि अब उनके द्वारा अवैध शराब संबंधी कोई कार्य नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मोनू उर्फ जहाज आबकारी अधिनियम के साथ-साथ भारतीय दण्ड संहिता की 307 जैसी धाराओं व एनडीपीसी एक्ट की धाराओं का आरोपी रहा है।

उन्होंने बताया कि मोनू जहाज सहारनपुर जिले के लगभग 100 गांवों में लगभग 125 पेटी प्रतिदिन की हरियाणा राज्य की अवैध शराब की सप्लाई करता था। मोनू उफर् जहाज पर 20 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।  भूसरेड्डी ने बताया कि आबकारी विभाग द्वारा 10 मार्च, 2019 को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम की धाराओं में जेल भेजा दिया था, जिसमें लगभग नौ माह से जेल में रहा था। जेल से छूटकर आने के बाद काफी समय तक उत्तराखण्ड में रहा, उसके बाद मोनू उफर् जहाज ने अवैध शराब का काम शुरू किया था। आबकारी विभाग ने पुन: 12 फरवरी को उसे पकड़कर अभियोग पंजीकृत कराकर जेल भेजा था। अवैध शराब के कार्य में मोनू जहाज की पत्नी भी संलिप्त थी। मोनू जहाज के संपत्ति की जब्तीकरण की कार्रवाई भी कराई जा चुकी थी।
 

Content Writer

Ramkesh