मरीज को पेट में हो रहा था दर्द, डॉक्टरों ने अॉपरेशन कर गुर्दे से निकालीं 2800 पथरियां

punjabkesari.in Sunday, Jul 15, 2018 - 01:21 PM (IST)

लखनऊ: लखनऊ के डॉक्टरों ने एक मरीज के गुर्दे से 2800 से ज्यादा पथरियां निकालने में कामयाबी हासिल की है। लोहिया संस्थान के डॉक्टरों का दावा है कि अभी तक दिल्ली के एक अस्पताल में गुर्दे से 856 पथरियां निकालने का रिकार्ड दर्ज है। हरदोई के शाहाबाद निवासी राम प्रकाश (48) को पेट में दर्द की शिकायत हुई। जांच में गुर्दे में पथरियां होने की पुष्टि हुई। परिवार वाले राम प्रकाश को लेकर लोहिया संस्थान आए जहां जांच में पता चला कि मरीज के गुर्दों में 3 बड़े जबकि छोटे-छोटे कई पत्थर हैं।

पहले 3 बड़ी पथरियां निकालीं
दाहिने गुर्दे में एक व बाएं गुर्दे में 2 बड़ी पथरियां नजर आईं जिन्हें लेजर से तोड़कर बाहर निकाला गया। डॉ. ईश्वर राम दयाल ने बताया कि तभी गुर्दे में छोटी-छोटी ढेरों पथरियां और नजर आईं जिन्हें सक्शन मशीन से खींच कर निकाला गया। इसके बाद मरीज बिल्कुल स्वस्थ है। बताया जाता है कि इन पथरियों को गिनने में ही 1 घंटे का समय लगा।

Anil Kapoor