आश्चर्यजनक! दिल की धड़कन को रोककर दिमाग की सर्जरी कर बचाई मरीज की जान

punjabkesari.in Saturday, Jun 29, 2019 - 02:51 PM (IST)

लखनऊ: दिल की धड़कन को कुछ समय के लिए रोक ब्रेन एन्यूरिस्म पीड़ित मरीज की ब्रेन सर्जरी करने का समाचार है। अपोलो मेडिक्स सुपर स्पैशलिटी अस्पताल के न्यूरो विभाग ने ये जटिल सर्जरी कर मरीज की जान बचाई है। अस्पताल के न्यूरो सर्जन डॉ. रविशंकर ने बताया कि उनके पास ब्रेन एन्यूरिस्म पीड़ित मनोज वर्मा (35) निवासी बाराबंकी बेहोशी की हालत में आया। जांच में पाया कि मरीज के डोमिनेंट ब्रेन के हिस्से की मुख्य खून की नली से आगे जाने वाली 2 नलियों के पास खून गुब्बारा बना हुआ है जो नलियों से चिपका हुआ है।

इस अवस्था में इसे बंद करने पर वाहिनियों में अवरोध होने व नुक्सान की संभावना थी, जिससे मरीज के सोचने समझने की क्षमता और बोलने की क्षमता पर काफी नकारात्मक असर आ सकता था। साथ ही मरीज के दाएं हाथ की गतिविधि भी प्रभावित हो सकती थी या जान का खतरा भी हो सकता था, इसलिए यह हमने पहले गुब्बारे को सिकोड़ने का निर्णय लिया। उन्होंने बताया कि 7 घंटे चले इस आप्रेशन में हमने मरीज की धड़कन को करीब 45 सैकेंड के लिए 4 बार बंद किया और फिर सर्जरी की। इस प्रक्रिया में हमें उन 45 सैकेंड में सामान्य सर्जिकल गति की 100 गुना गति से काम करना पड़ा। इस प्रक्रिया के बाद मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ है।

Anil Kapoor