बाल श्रम रोकने के लिए मिलकर काम करें जिम्मेदार विभाग: रीता बहुगुणा

punjabkesari.in Wednesday, Jun 20, 2018 - 02:52 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश की महिला कल्याण, परिवार कल्याण, मातृ शिशु कल्याण मंत्री प्रो. रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि बच्चों को हर हाल में श्रम से मुक्त कर उनके मौलिक अधिकार दिलाने होंगे। इसके लिए यद्यपि श्रम विभाग द्वारा उचित कानूनों के तहत कार्य किया जा रहा है पर अन्य विभागों को भी गंभीरता से कार्य करना होगा।

उन्होंने कहा कि सामूहिक प्रयासों से तथा सामाजिक जागरूकता के साथ ही समाज में व्याप्त इस बुराई को दूर किया जा सकेगा। रीता बहुगुणा समाचार पत्रों में बालश्रम पर प्रकाशित खबरों को संज्ञान में लेकर महिला कल्याण विभाग तथा चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी (सी.डब्ल्यू.सी.) के सदस्यों के साथ समीक्षा बैठक कर रही थीं। 

उन्होंने कहा कि बच्चों को उनका अधिकार दिलाना पूरे समाज की जिम्मेदारी है और शीघ्र ही वे श्रम विभाग, गृह विभाग तथा महिला एवं बाल विकास के जिम्मेदार अधिकारियों के साथ बैठक करेंगी, जिससे बालश्रम रोकने के लिए और कड़े तथा प्रभावी कदम उठाए जाएं।

Deepika Rajput